दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 2,312 नए मामले सामने आए जो लगभग दो महीने में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सामने आए नए 2,312 मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की संख्या 1.77 लाख से अधिक हो गई है। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 18 और लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,462 हो गई है। शहर में आज उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 15,879 हो गई, जबकि कल यह संख्या 14,626 थी।