दिल्ली-एनसीआरब्रेकिंग दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 2,509 नए केस By Dehat दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 2,509 नए मरीज मिले। वहीं इसके साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 हो गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के बाद कुल 1 लाख 58 हजार 586 पेशंट रिकवर हो चुके हैं।