नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. थोड़ी देर के लिए हुई तेज बारिश ने शहर का हाल खराब कर दिया. जगह-जगह पर जलजमाव का नजारा देखने को मिला. कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. कुछ जगहों पर गाड़ियां फंस गई. कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया. नैशनल राजधानी में चाहे साउथ दिल्ली का इलाका हो या तीन मूर्ति, हर जगह भारी जलजमाव देखने को मिला.
तीन मूर्ति इलाके में तेज बारिश के बाद सड़कों पर नदी बहने लगी
इस हफ्ते के शुरू में भारत मौसम विभाग (IMD)ने अनुमान जताया था कि देश के उत्तर-पश्चिमी भागों, खासतौर से उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों में बुधवार को भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में यह भी कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले छह दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. IMD ने कहा था कि व्यापक पैमाने पर बारिश का अनुमान नहीं है. साथ ही अगले छह दिन तक हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी आंशिक तौर पर कल सच होती दिखी जब दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई और मौसम का मिजाज बेहद खुशनुमा हो गया. दोपहर में हुई हल्की बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली थी. दिल्ली में अगस्त में अब तक 236.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. विभाग ने हरियाणा और पंजाब में अगले दो दिन में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ हल्की फुहार पड़ने का अनुमान व्यक्त किया था.