राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मेरठ तक सफर करने वालों की लिए अच्छी खबर आई है. अब दिल्ली से मेरठ तक का सफर 1.30 घंटे से अधिक के बजाय सिर्फ 45 मिनट में तय कर लेंगे. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. दोनों शहरों को जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे अब लगभग पूरा हो चुका है. गडकरी ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाएगा.