कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर फेसबुक और Whatsapp पर गंभीर आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि फेसबुक और Whatsapp देश के लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव पर हमला कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इस मामले में जांच की मांग की है। राहुल गांधी ने अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि फेसबुक ने जानबूझकर चुनाव प्रचार में बीजेपी का साथ दिया था जो लोकतंत्र के लिए खतरे जैसा है।