भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए और 1,016 मौतें हुईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सोमवार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 42,04,614 है जिसमें 8,82,542 सक्रिय मामले, 32,50,429 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 71,642 मौतें शामिल हैं।
इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (6 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,95,51,507 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,20,362 टेस्ट कल किए गए।