मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. सीएम का हेलीकॉप्टर बीएचयू हेलीपैड पर उतरा. उन्होंने सबसे पहले बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस में कोविड कंट्रोल को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बेड्स की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एल-2 व एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों को सुदृढ़ किया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया . विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.