सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं. रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद सेलेब्स सहित कई लोग उनके सपोर्ट में आए हैं और सुशांत के परिवार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच सुशांत की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर कई खबरें सामने आईं. इसे लेकर सुशांत सिंह राजपूत की तीनों बहनें मीतू सिंह, प्रियंका सिंह और रानी सिंह काफी आहत हैं. उन्होंने दिल्ली जाकर पारिवारिक वकील विकास सिंह से मुलाकात की.
तीनों बहनों से मुलाकात के बाद विकास सिंह ने बुधवार को कहा कि परिवार को शक है कि ये हत्या भी हो सकती है. विकास सिंह ने कहा कि सुशांत की तीन बहने मुझे मिली. वो बहुत आहत थी कि फैमिली के खिलाफ कैंपेन चल रहा है. वे मेन्टल स्टेटस को लेकर नाराज थी. उन्होंने कहा कि एफआईआर में कहा गया है कि फैमिली उसके डिप्रेसिव और बायपोलर होने के बारे में जानती थी.