बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके परिजनों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. विधायक विजय मिश्रा इन दिनों चित्रकूट जेल में कैद हैं और उनकी पत्नी और बेटा फरार चल रहे है. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं अब विधायक विजय मिश्रा उनकी पत्नी और बेटे के नाम जारी शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण के लिए पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेज दी है. उल्लेखनीय है कि बाहुबली विधायक एवं उनके परिवार के नाम पर कुल 7 शस्त्र लाइसेंस हैं. बीते दिनों दर्ज हुए मुकदमे के मद्देनजर गोपीगंज पुलिस के द्वारा उनके लाइसेंसी शस्त्रों के निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट भदोही को भेजी गई है.