कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को नीट-जेईई परीक्षा को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, ‘छात्र हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं। इसलिए यदि उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए।’