उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 63 में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक खिलौना बनाने वाली कंपनी में अचानक से आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हो गई है. जहां अब भी आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से जो लोग आसपास में थे उन्हें दूर हटा दिया गया है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, यह भी पता नहीं चल पाया है कि अचानक कैसे खिलौने की कंपनी में आग लगी और इतनी भीषण हो गई.
सेक्टर 63 में न्यूक्राफ्ट इंपैक्ट नाम से लकड़ी का खिलौना और अन्य सामान बनाने की कंपनी है. कंपनी में दोपहर को भयंकर आग लग गई.उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 16 गाड़ियां पहुंची.