पंजाब:गांव एमा खुर्द में बुधवार सुबह 4 बजे खेतों में बनी बहक पर साे रहे युवक की कुछ लाेगाें ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 32 वर्ष गुरबिंदर सिंह के रूप में हुई है। हत्यारे गुरबिंदर के शव काे सड़क पर फेंक गए। पुलिस ने परिवार वालों के बयान पर दाे महिलाओं समेत 8 लाेगाें के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। गुरबिंदर सिंह के परिवार में बुजुर्ग मां और पत्नी के अलावा एक छह साल का बेटा और एक दो साल की बेटी हैं। मृतक की ने कहा-एहना जमीना दे झगड़ियां ने मेरे पुत्र नू खा लिया।