कोरोना वायरस संकट के बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एहतियात के तौर पर सरकारी प्रोटोकॉल और अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार 7 दिनों के लिए क्वारनटीन होने का फैसला लिया है। उन्होंने यह फैसला विधानसभा में उनसे मिलने वाले दो विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी है।