सूबे में बुधवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति और गंभीर हो गई। एक ही दिन में जहां 86 लोगों ने दम तोड़ा, वहीं एक दिन में सबसे ज्यादा 2251 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल मृतकों का आंकड़ा 2089 हो गया है, वहीं सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70,968 हो गया है। सबसे ज्यादा 13 मौतें हुई हैं। अमृतसर और मोहाली में क्रमश: 347 व 307 केस पॉजिटिव आए हैं।
सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ लोग पंजाब को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सूबे में एक बार फिर से टेस्टिंग क्षमता बढ़कर 28 हजार प्रतिदिन हो गई है और इसे बढ़ाकर 30 हजार तक लाया जाएगा। सरकार के मुताबिक 74 मरीज वेंटिलेटर पर जबकि 573 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 1231 लोगों को संक्रमण मुक्त करार देकर छुट्टी दी गई है।
किस जिले में कितनी मौतें
लुधियाना-13, जालंधर-10, पटियाला, मोहाली में 8-8, अमृतसर, कपूरथला में 7- 7, फिरोजपुर, होशियारपुर, फतेहगढ़, रोपड़ में 4-4, संगरूर, मोगा में 3-3, बठिंडा, गुरदासपुर, नवांशहर में 2-2, बरनाला, पठानकोट, फाजिल्का, तरनतारन, मानसा में 1-1 मरीज की मौत।
राहत की नई गाइडलाइन: 30 तक रविवार को सिर्फ अर्बन एरिया में होगा लॉकडाउन
पंजाब में अब अर्बन एरिया की सभी 167 नगरपालिकाओं में 30 सिंतबर तक केवल रविवार को लॉकडाउन रहेगा। जबकि पहले वीकेंड को लॉकडाउन रखा गया था। रात को कर्फ्यू 9.30 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। सरकार के मुताबिक यह छूट और प्रतिबंध अर्बन एरिया में रहेगी। रात को 9.30 बजे से सुबह 5 बजे तक नॉन एसेंशियल गतिविधियों पर पहले की तरह पूरे हफ्ते प्रतिबंध रहेगा,जबकि जरूरी चीजों की गतिविधि के लिए बस, ट्रेन नेशनल हाईवे, इंटर स्टेट हाईवे और कार्गो को आने जाने की इजाजत होगी। हेल्थ सर्विसेज, एग्रीकल्चर से जुड़ी गतिविधि,एटीएम,बैंक,स्टॉक मार्केट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन एवं इंड्रस्ट्रीज सहित कई अन्य गतिविधियां जारी रहेंगी।
विदेशों से लौटने वाले घर में एकांतवास में रह सकेंगे
विदेशों से लौटने वाले वह लोग जिनके पास 96 घंटे तक की कोविड निगेटिव हो, वे अब सीधे अपने घरों में भी एकांतवास में रह सकते है। जो भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर खुद का टेस्ट करवा रहे है और निगेटिव मिलते हैं ऐसे लोग भी घरों में एकांतवास में रह सकते है।
सरकार ने कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मचारी परमजीत कौर के परिवार को 50 लाख दिए
बरनाला की मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर परमजीत कौर के परिजनों को सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सम्मानपत्र के साथ 50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिवार को नौकरी समेत अन्य सभी लाभ जल्द दिलवाए जाएंगे।