पाकिस्तान के एंटी-टेररिज्म कोर्ट (एटीएस) ने शुक्रवार को आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के तीन बड़े नेताओं और 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के सहयोगियों को 16 साल की सजा सुनाई है। तीन नेताओं में शामिल हाफिज अब्दुल रहमान मक्की और हाफिज अब्दुस सलाम को लाहौर हाईकोर्ट ने टेरर फंडिंग के दूसरे मामले में दो हफ्ते पहले ही जमानत पर रिहा किया था।
एटीसी ने जफर इकबाल और हाफिज अब्दुस सलाम बिन मुहम्मद को साढ़े 16 साल की सजा सुनाई है। उनपर डेढ़-डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हाफिज सईद के बहनोई हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को भी उसी मामले में डेढ़ साल की सजा सुनाई गई है। उस पर 20,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को कोर्ट की सुनवाई हुई। एक अधिकारी ने बताया कि एटीसी के जज एजाज अहमद बुट्टर ने फैसला सुनाया। पिछले सप्ताह ही संदिग्धों को इस मामले में आरोपी बनाया गया था।