यूपी में पिछले 24 घंटो में 5447 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं. इस दौरान 76 संक्रमितों की मौत की खबर है. प्रदेश में अब तक 3294 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. वहीं लखनऊ में 792 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और सांसद जगदंबिका पाल भी शामिल हैं. वहीं 16 लोगों की मौत हुई है.