पुलवामा हमले के गुनाहगारों को बचा रहा है पाक, हम दे चुके तमाम सबूत: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। भारत ने कहा है कि कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तान में बैठे हैं और पाक इनको बचाने का काम कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि पुलवामा हमले की डेढ़ साल तक जांच के बाद चार्जशीट दायर की गई। इसमें आतंकियों से चेहरे से नकाब हटा है। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके सरगना पाकिस्तान में हैं और पाक उन्हें बचा रहा है। यह अफसोसजनक है कि मसूद अजहर को भी पाक में पनाह मिलती रही और दूसरे आतंकियों को भी। हमने पाक के साथ लगातार सबूतों को साझा किया लेकिन पाकिस्तान जिम्मेदारी से भागता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here