पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) का सोमवार को निधन हो गया. उनके बेटे अभिजीत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
10 अगस्त से वे दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (R&R) हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनकी ब्रेन क्लॉटिंग की इमरजेंसी में सर्जरी की गई थी. इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. प्रणब मुखर्जी ने खुद ही अपने कोरोना पॉजिटिव होने की भी पुष्टि की थी. तब से वह वेंटिलेटर पर थे.
राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
सोमवार सुबह ही प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में इंफेक्शन की पुष्टि हुई थी. फेफड़ों में इंजेक्शन के बाद से ही उनकी हालात बिगड़ती जा रही थी. प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनका जाना एक युग का अंत है. प्रणब मुखर्जी ने देश की सेवा की, आज उनके जाने पर पूरा देश दुखी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद कई ट्वीट कर शोक जताया और प्रणब मुखर्जी से जुडी यादों को साझा किया
पीएम ने कहा, ‘भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से भारत शोकाकुल है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। एक विद्वान सम उत्कृष्टता, एक राजनीतिज्ञ जो समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसित थे।
Hello to every , because I am actually eager of reading this web site’s post to be updated regularly.
It includes nice material.