नई दिल्लीः पूपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां मंगलवार रात हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड से गंगा में विसर्जित की गईं।
प्रणब मुखर्जी की अस्थियों को लेकर देर शाम उनके परिजन हरिद्वार पहुंचे थे. जहां हरिद्वार में उनके बड़े बेटे अभिजीत मुखर्जी ने स्थानीय तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में हर की पौड़ी स्थित पौराणिक ब्रह्मकुंड में अस्थियों को विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जित किया
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे उनके बड़े बेटे अभिजीत मुखर्जी का कहना है कि ‘पांच साल पूर्व जब माता जी का देहांत हुआ था तो माताजी की अस्थियों को भी हरिद्वार में मां गंगा में प्रवाहित किया गया था. यह हमारे संस्कार भी हैं और हमारे दादा जी का आदेश भी है कि हो सके तो अस्थियों को मां गंगा में प्रवाहित की जाएं.’