घाटी में इन दिनों किसानों के लिए आलू की पैदावार किसी लाटरी से कम साबित नहीं हुई है। पहली बार किसानों को आलू के रिकॉर्ड 40 रुपये प्रति किलोग्राम थोक के दाम मिल रहे हैं। इस बार कम फसल होने के बावजूद यहां के किसान मालामाल हो रहे हैं। छोटा भंगाल और साथ लगती चौहार घाटी में यह आलू बरोट के आलू के रूप में प्रसिद्ध है