पत्रकार रतन सिंह की हत्याकांड के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई और जांच तेज हो गई है। फेफना थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार एक उप निरीक्षक एवं तीन आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर होने वालों में फेफना के उप निरीक्षक सुरेश कुमार, आरक्षी पुनित चौरसिया, दीनानाथ, राजीव कुमार मिश्रा हैं। जिन्हें प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए एसपी ने लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन से संबद्घ कर दिया है।