रक्षित चौधरी
बागपत। ईंट निर्माता समिति के सदस्य बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर सरकार से ईंट भट्ठों को चलाने की अनुमति देने की मांग की।
समिति के सदस्यों ने ज्ञापन में कहा एनसीआर के तीन राज्यों के 24 जिलों में लगभग चार हजार ईंट भट्ठे हैं। इनसे चार लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दस लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। एनजीटी के आदेश पर 15 नवंबर 2019 से ईंट भट्ठे बंद हैं। राज्य सरकार ने लॉकडाउन शुरू होने के दस दिन तथा भारत सरकार ने 20 दिन बाद ग्रामीण इलाकों के ईंट भट्ठों को संचालित करने की अनुमति दी थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी जांच में ईंट भट्ठों से प्रदूषण में 80 प्रतिशत तक खत्म होना बताया है, इसलिए क्षेत्र में ईट भट्ठों को चालू कराने की अनुमति देने की मांग की। इसमें विक्रम राणा, दीपक यादव, मुकेश शर्मा, विनय कप्तान, वेद पाल, राजेंद्र सिंह, राम कुमार ठेकेदार, धमेंद्र प्रधान, रणवीर सिंह आदि रहे।