- जयपुर, जोधपुर, अजमेर डिस्कॉम करेगी 600 करोड़ रु. की वसूली
- हर उपभोक्ता पर अगले तीन बिलों में 300 से 800 रुपए तक का भार
ऐसे समझे बिल का गणित
यदि आपका एक माह का बिल 400 यूनिट आता है, तो आगामी बिलों में अक्टूबर से दिसंबर 2019 तक बिजली उपभोग पर फ्यूल सरचार्ज देना होगा। यह फ्यूल सरचार्ज 30 पैसे प्रति यूनिट लगाया जा रहा है। इन तीन महीने का फ्यूल सरचार्ज 360 रुपए होगा। अब आपके बिलों में तीन महीने तक हर महीने 130 रुपए अलग से जुड़ कर आएगा।