पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड का दावा हैं कि राष्ट्रीय जनता दल नेताओं और विधायकों में भगदड़ मची हुई है. शनिवार को पूर्व पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार को पार्टी में शामिल कराने के अवसर पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा कि सुनील कुमार को नीतीश कुमार ने इस बात से नाराज़ होकर पुलिस का मुखिया नहीं बनाया था क्योंकि उन्होंने चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव के पक्ष में गवाही दी थी. उन्होंने कहा कि सुनील कुमार एक क़ाबिल अधिकारी रहे हैं इसलिए पार्टी में वो शामिल हो रहे हैं. लल्लन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई दलित कार्ड खेलने की ज़रूरत नहीं हैं. बता दें कि सुनील दलित समुदाय से आते हैं, माना जा रहा है कि वो अपने बड़े भाई अनिल कुमार जिस विधान सभा भोरे के विधायक हैं वहां से नीतीश के पार्टी के प्रत्याशी होंगे.