लखनऊ। बॉर्डर पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे चीनी कंपनियों पर आफत आ जाएगी। वहां कंपनियां अब यूपी में किसी सरकारी प्रोजेक्ट के टेंडर में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। राज्य सरकार ने अपने सभी विभागों से प्रतिबंध लगाने को कहा है। सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद अब यूपी में किसी सरकारी प्रोजेक्ट के टेंडर में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। आदेशों में सरकारी खरीद में कुछ निश्चित देशों के बिडर्स या कंपनियों के शामिल होने पर रोक के संबंध में सभी विभागों से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है। इस संबंध में सभी विभागों को एक पत्र भेजा गया है।