न्यूयॉर्क: हॉलीवुड में फिल्म ब्लैक पैंथर और ‘अवेंजर्स एंडगेम’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर चैडविक बोसमैन का निधन हो गया है। उनकी उम्र 43 साल थी और बीते 4 सालों से वो कोलनकैंसर से पीड़ित थे। बोसमैन के एक करीबी ने न्यूज एजेंसी एपी को इस बात की जानकारी दी।
चैडविक बोसमैन के प्रतिनिधि ने बताया कि दिवंगत अभिनेता की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। चैडविक बोसमैन के निधन के बाद उनके परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।
रिवार ने बताया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच होती रहीं। परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।