भारतीय शेयर बाजार, क्या हैं अंतरराष्ट्रीय संकेत, कहां बनेंगे कमाई के मौके?

एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली जुली है, जापान, साउथ कोरिया के बाजारों में हल्की बढ़त दिखी है. जापान का Nikkei 20 अंकों के तेजी के साथ खुला है. चीन के Shanghai Composite में हल्की नरमी है, हॉन्ग कॉन्ग का Hang Seng 0.5 परसेंट की तेजी के साथ खुला है.  

कल अमेरिकी बाजारों में तेज उतार चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंत में बाजार तेजी पर बंद हुए. Dow Jones 160 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है, जबकि S&P 500 इंडेक्स में हल्की बढ़त रही है, और ये लगातार पांचवे दिन अपने उच्चतम स्तर (all-time high) पर पहुंचा. हालांकि Nasdaq 40 अंक गिरकर बंद हुआ है, गिरने से पहले Nasdaq भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था. यूरोपीय बाजारों में गुरुवार को चौतरफा गिरावट देखने को मिली है. लंदन का FTSE 100 0.75%, जर्मनी का DAX 0.71% और फ्रांस का CAC 40 0.64% गिरकर बंद हुआ. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here