डोनाल्ड ट्रम्प ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- चीन-भारत सीमा विवाद में मदद के लिए तैयार

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन में बढ़ते गतिरोध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मध्यस्थता की बात कही है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों के बीच फिलहाल बहुत ही खराब स्थिति है. उन्होंने कहा कि हम चीन और भारत के संबंध में मदद के लिए तैयार हैं. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उन्हें अपना मित्र बताया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह बहुत ही खराब स्थिति है और हम चीन और भारत के संबंध में मदद के लिए तैयार हैं. अगर हम कुछ भी कर सकते हैं तो हम इसमें शामिल होना और मदद करना पसंद करेंगे. हम दोनों देशों से इस बारे में बात कर रहे हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या चीन भारत को धमका रहा है, इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है. लेकिन वो निश्चित रूप से काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं, यह बहुत लोग जानते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मेरे एक मित्र हैं और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. यह सोचना कि भारतीय-अमेरिकी उनके लिए मतदान करेंगे, इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, ‘हमें भारत और पीएम मोदी का बहुत समर्थन है. मुझे लगता है कि भारतीय लोग ट्रंप को वोट देंगे. मैं भी महामारी से पहले भारत गया था. लोग बहुत अविश्वसनीय हैं. आपको एक महान नेता मिला और वह एक महान व्यक्ति हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here