- भारत और चीन के बीच तनाव जारी है.
- इस बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज सुबह लद्दाख पहुंचे हैं. जहां उन्होंने दक्षिण पेंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया.
- बता दें कि 29-30 अगस्त की रात को घुसपैठ की कोशिश करने के बाद चीन ने बीती रात यानी सोमवार रात को फिर से घुसपैठ करने की कोशिश की। हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी भारतीय सेना ने चीन की इस कोशिश को नाकाम कर दिया।अब चीन और भारत पूर्वी लद्दाख में विवादित सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य वार्ता में लगे हुए हैं।
- इस मामले में सेना ने कहा, “भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग झील के पास पीएलए की गतिविधि को नाकाम कर दिया। साथ ही हमारी स्थिति मजबूत करने और चीनी इरादों को विफल करने के लिए भी उपाय किए।” चीन ने एलएसी पर विभिन्न स्थानों पर स्थिति बदली है और वह भारतीय क्षेत्र के अंदर की ओर बढ़ रहा है।