नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं, पैंगोंग झील इलाके में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ की हरकत की है, जिसका जवाब भारतीय जवानों ने दिया है। आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच पांच मई से लद्दाख में टकराव जारी है। चार माह बाद भी इसका कोई नतीजा नहीं निकला है और 15 जून को गलवान घाटी में टकराव ने हिंसक मोड़ ले लिया था। हैंड-टू-हैंड बैटल में भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए थे।