फीडे विश्व शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड के फाइनल मुकाबले में भारत और रूस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। भारत ने पहली बार गोल्ड जीता।
बता दें कि शनिवार को विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी ने फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के सेमीफाइनल में मोनिका सोक्को को टाई ब्रेक में हराकर भारत को पोलैंड पर जीत दिलाई थी। इसके साथ ही भारतीय टीम पहली बार शतरंज ओलंपियाड के फाइनल में पहुंची थी।
भारत की इस खास उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शतरंज टीम को बधाई दी है।