भारत में कोरोना मामले 40 लाख पार, एक दिन में रिकॉर्ड 86,432 मरीज मिले

देश में एक दिन के अंदर ही अब तक सबसे 86 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही भारत में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में देश में करीब 11 सौ लोगों की मौत हुई है, जिसे मिलाकर अब तक भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 86,432 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह तीसरा दिन है जब एक दिन में 80 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं. देश में मरीजों का आंकड़ा 40 के पार पहुंच गया है. भारत में अब कोरोना मरीजों की संख्या 40,23,179 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 1,089 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जिन्हें मिलाकर इस रोग से देश में अब तक 69,561 लोगों की मौत हो चुकी है.

फिलहाल देश में कोरोना वायरस महामारी के 8,46,395 सक्रिय मामले हैं. जबकि अब तक 31,07,223 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में 4 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल  4,77,38,491 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 10,59,346 सैपल कल टेस्ट किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here