महाराष्ट्र की परभणी सीट से शिवसेना के सांसद संजय जाधव ने इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेजा है। संजय हरिभाउ जाधव 2014 और 2019 में लगातार दो बार परभणी से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इससे पहले वो परभणी से विधायक भी रहे हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है। ऐसा बताया गया है कि पार्टी में खुद को साइडलाइन किए जाने और परभणी में एनसीपी नेताओं के प्रभाव से खफा होकर उन्होंने रिजाइन किया है।