मुंबई: पुलिस के हत्थे चढ़ा ढाई लाख का मोस्ट वांटेड आशु जाट

मुंबई क्राइम ब्रांच को उत्तर प्रदेश (यूपी) के कुख्यात मिर्ची गैंग के सरगना आशू उर्फ आकाश राजेंद्र सिंह (32) को विलेपार्ले से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. वह यूपी के हापुड़ में पिछले साल नवंबर में भाजपा नेता राकेश शर्मा की गोलीमार कर हत्या करने के बाद फरार था. इस मामले में उसके 4 साथी गिरफ्तार हुए थे, लेकिन वह यूपी पुलिस के हाथ नहीं लगा. सरकार ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है.

सरगना बना फल विक्रेता

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि यूपी का एक 50 हजार का इनामी बदमाश और मिर्ची गैंग का प्रमुख आशू मुंबई के विलेपार्ले इलाके में अपनी पहचान बदल कर रह रहा है. संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे और उपायुक्त अकबर पठान के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट-11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुनिल माने और सहायक पुलिस निरीक्षक शरद झिने की टीम ने फल बिक्रेता आशू को पकड़ा. उससे पूछताछ की जाने लगी, तो वह क्राइम ब्रांच को गुमराह कर बचने की कोशिश की. जब उसे गहन पूछताछ की गयी, उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. वह विलेपार्ले में लोगों के आंख में धूल झोकने के लिए फल बेचता था. उसके आस-पास वालों को पता ही नहीं था कि वह यूपी का बदमाश और लुटेरा है. उसने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली थी, जिससे उसकी पहचान न हो सके. वह प्रवीण के नाम से फल विक्रेता बन कर रह रहा था.

हत्या और लूट के 19 मामले दर्ज

यूपी के मेरठ स्थित लोटी गांव का मूल रूप से रहने वाले आशू पर लूट और हत्या के 19 मामले दर्ज हैं. सरकार ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है. वह बीजेपी नेता की हत्या कर यूपी से फरार हो होकर मुंबई चला आया था और  विलेपार्ले (प.) के प्रेम नगर स्थित इर्ला मार्केट (आलुवाडी) में फल विक्रेता बन कर रह रहा था.

नोएडा में उद्योग पति की हत्या

इस साल जनवरी में नोएडा में उद्योगपति गौरव चंदेल की मिर्ची गैंग के लुटेरो ने गोली मार कर हत्या कर दी और उनकी कार लूट कर फरार हो गए. मिर्ची गैंग लूटपाट के लिए चोरी के वाहन इस्तेमाल करते हैं. इसलिए वे जल्दी पकड़ में नहीं आते हैं.

सब्जी विक्रेता से बना मिर्ची गैंग का सरगना

मिर्ची गैंग यूपी के गाजियाबाद और हापुड़ जिले में अधिक सक्रिय है. आशू उस गैंग का सरगना है. वह यूपी में सब्जी का धंधा करता था. यही से वह सब्जी का धंधा करते-करते जल्द अमीर बनने के चक्कर में मिर्ची गैंग का सरगना बन गया. आशू एक साल से मुंबई में रह रहा था और यहीं से गैंग को आपरेट कर रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here