भाई शोविक के साथ गेस्ट हाउस पहुंची रिया चक्रवर्ती
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती मुंबई के सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। यहां उनसे सीबीआई लगातार चौथे दिन पूछताछ करेगी।
लगातार चौथे दिन रिया से होगी पूछताछ
रिया चक्रवर्ती अपने घर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गई हैं। उनसे लगातार चौथे दिन जांच एजेंसी पूछताछ करेगी। अब तक उनसे तीन दिनों में लगभग 26 घंटे पूछताछ हो चुकी है।
पूछताछ के लिए पहुंचा रसोइया नीरज
सुशांत सिंह राजपूत का रसोइया नीरज सिंह पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस पहुंच गया है। इससे पहले भी सीबीआई नीरज से पूछताछ कर चुकी है। रसोइये का दावा है कि मौत वाले दिन उसने अभिनेता को जूस दिया था।
गौरव आर्या से ईडी करेगा पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय सोमवार को गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्या से पूछताछ करेगा। आर्या पर रिया को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। हालांकि रविवार को गोवा हवाईअड्डे पर आर्या ने सुशांत से मिलने से इनकार किया था और कहा था कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ईडी ने रिया के दो फोन की क्लोनिंग की थी। इससे रिकवर हुई चैट में ड्रग्स के एंगल का खुलासा हुआ था। इसी कारण आज ईडी ने गौरव आर्या को पूछताछ के लिए बुलाया है।