यशवर्धन, मुजफ्फरनगर।
जिले में आज 69 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ज़िले में आज 267 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिनमें से 69 पॉजिटिव हैं। इनमें से 03 सरकारी लैब से, 62 रैपिड एंटीजन टेस्ट से, 3 प्राइवेट लैब से व एक अन्य ज़िले में टेस्ट कराई रिपोर्ट शामिल हैं। इनमें से अलमासपुर- 2, जारोडा -2, नारा-2 ,शांति नगर- 1, द्वारका सिटी-1, सुरेंद्र नगर-1, कमल नगर-1, गंगदासपुर-2, मोरना-3, भोकरहेड़ी- 1, भुवापुर – 1,
कवाल जेल- 3, जटवाड़ा – 1, कैथोड़ा मीरपुर- 1, बड़ा बाजार खातौली-1, तितावी- 1,अलीपुर अटेरना- 2, सहाबड़ा-1, चरथावल- 2, तावली – 1, मुस्लिम तागायन चरथावल- 1, मेमू- 1, कोतवाली- 1, आबकारी मोहल्ला- 1, रामलीला टिल्ला- 1, गांधी कॉलोनी- 5, नई मंडी- 1, साउथ सिविल लाइन- 2, अवध विहार- 1, पुलिस कंट्रोल रूम- 1, रामपुरी- 2, भारतीय कॉलोनी- 2, रामपुर तिराहा- 3, आर्यपुरी- 2, पटेल नगर- 3 , सभाष नगर- 1, शिक्षक कॉलोनी- 1, मल्लूपुरा- 1, कृष्णापुर- 1, गंगारामपुर- 2, DHM- 1, गीतापुरी- 2, द्वारकापुरी- 2, सिविल लाइन- 1
जबकि, आज 49 मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं। जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 740 हैं।