मुजफ्फरनगर। जिले में आज सरकारी लैब में हुए 275 सैंपल का परिणाम आया है। जिसमें 87 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 04 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा, 04 ट्रू नॉट, 71 रैपिड एंटीजन टेस्ट व 08 प्राइवेट लैब में हुए टेस्ट पॉजिटिव आए हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले-
खालापार 1, रेशु विहार 2, डीडब्लूएच 1, कम्बल वाला बाग 1, साउथ सिविल लाइन 1, आदर्श कॉलोनी 2, गंगारामपुरा 1, ब्रह्मपुरी 4, गाँधी कॉलोनी 10, कृष्णापुरी 2, साकेत 4, शिक्षक कॉलोनी 8, शिव विहार 1, पुलिस लाइन 1, कोतवाली 1, पंचशील कॉलोनी 1, एमओएस पुलिस लाइन 1, आर्यपुरी 2, आबुपुरा 1, थाना सिविल लाइन 1, नई मंडी 4, आवास विकास 3, जसवन्तपुरी 1, योगेन्द्रपुरी 1, पुलिस चौकी मुजफरनगर 1, सदर बाजार 1, पटेल नगर 1, चुंगी नंबर 2 – 1, द्वारकापुरी 1, भरतिया कॉलोनी 2, पुलिस चौकी 1,रामपुरी 1, अंकित विहार 2, सुरेंद्र नगर 1, अलमासपुर 1, कूकड़ा 1, गाँधी नगर 1, भोपा 1, नगला कबीर 1, भंगेला 1, जमीना विहार खतौली 2, मुरादपुरा 1, बघरा 1, मलीरा 1, चरथावल 1, नगर कॉलोनी 3, खतौली थाना 1, जैन मंदिर 1, बड़सू 3 से मिला है।
जबकि, आज 47 पुराने मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 899 हैं।