यशवर्धन, मुजफ्फरनगर।
जिले में आज 107 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमे से गांधी कॉलोनी 1, हनुमान चौक 3, सूरज विहार 1, भोपा रोड नई मंडी 2, रामपुरी 5, आदर्श कॉलोनी 3, साउथ सिविल लाइन 1, पटेल नगर 2, मानसरोवर कॉलोनी 1, अग्रसेन विहार 1, आर्यपुरी 2 , मल्लूपुरा 1, अखबारी मोहल्ला 2, जाट कॉलोनी 1, गंगारामपुरा 4, रामपुरम 1, हरी वृन्दावन सिटी 1, भ्रमपुरी 2, जिला जेल 5, सिविल लाइन 1, अग्रसेन विहार 1, ए टू जेड 1, नई मंडी 3, एलआईसी ऑफिस 1, कम्बलवाला बाग़ 1, DMH 1, अबूपुरा 1, जानसठ रोड 2, इमामबाड़ा 1, मल्लूपुरा 1, पटेल नगर 1, हैदर नगर जलालपुर 1, छपार 1,अलमासपुर 2, कूकड़ा 1, वहलना 3, अंकित विहार 1, नंगला बुजुर्ग 1, रहकड़ा 4, गड़वाड़ा 3, मीरापुर 1, अस्थायी कवाल जेल 23, रोडवेज बस स्टैंड 2, गांव जागाहेड़ी 1, लड़वा 1, अलीपुर अटेरना 1, बुदीना खुर्द 1, निर्धना 1, अकबरपुर 1, भटोड़ा 1, गोयला 1, और मुज़फ्फरनगर शहर 2 संक्रमित मिले है।
जबकि, आज 64 मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं। जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 783 हैं।