मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में रविवार को पुलिस- प्रशासन इलेवन और फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इलेवन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। कड़े मुकाबले में पुलिस एवं प्रशासन इलेवन की टीम ने 10 रन से जीत दर्ज की। डीएम उमेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और विजेता टीम को सम्मानित किया।
एसएसपी ने बनाए सबसे ज़्यादा रन
पुलिस-प्रशासन इलेवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। टीम के कप्तान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सबसे ज़्यादा रन बनाए। उन्होंने 47 रन की पारी खेली, जबकि सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने 42 और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने 26 रन बनाए। फेडरेशन इलेवन की ओर से सौरभ गोयल, श्रेय जिंदल और आकाश जैन ने 2-2 विकेट लिए।

सीडीओ ने झटके 2 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी फेडरेशन इलेवन की टीम ने संघर्ष किया, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। टीम के आकाश जैन ने 46, प्रतीक भाटिया ने 34 और जगरोशन गोयल ने 38 रन बनाए। पुलिस-प्रशासन इलेवन के मुख्य गेंदबाज रहे सीडीओ संदीप भागिया ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि शुभम पाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके।

एसएसपी रहे ‘मैन ऑफ द मैच’
पुलिस-प्रशासन इलेवन की इस जीत के साथ एसएसपी अभिषेक सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।