कश्मीर घाटी के पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर शहीद हुए भारत मां के लाल शहीद सेना के जवान प्रशांत शर्मा का आज नदी रोड स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई निशांत शर्मा ने मुखाग्नि दी।। इस दौरान ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर, कर्नल सतवीर सातवेंकर के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएससी अभिषेक यादव समेत तमाम अधिकारियों और राजनेताओं ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रशांत तेरा नाम रहेगा’ की जयघोष के बीच अंतिम संस्कार हुआ।