आज मुहर्रम पर ताजिया दफन की अनुमति नहीं
ग्राम खिर्वा जलालपुर में मोहर्रम की पहली तारीख से मजलिस के दौर शुरू हो गए थे। उधर, पाबंदी के बाद भी सोगवारों ने इमामबाडे़ की गली में पर्दा डाल मातम पुर्सी शुरू कर दी। इसकी जानकारी खुफिया विभाग ने एसएसपी अजय साहनी को कराई। जिसके बाद एसएसपी की फटकार पर एसओ उपेंद्र कुमार मलिक इमामबाड़े पहुंचे और मातम बंद करा घर में मातम करने की बात की। उधर, इमामबाड़े के बाहर पीएसी और पुलिस तैनात कर दिया गया।