रक्षित चौधरी
मेरठ: आज नगर निगम के दल की ओर से प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ कबाड़ी बाजार में बड़ा अभियान चलाया गया। कबाड़ी बाजार प्याऊ के पास दुकानदारों के पास से करीब 8 कुंटल पॉलिथीन जब्त किए गए। दुकानदारों पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया । नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होगा। खरीदने और बेचने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कानूनी कार्रवाई होगी। गुरुवार को सूचना मिली थी कि कबाड़ी बाजार में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग हो रहा है। इस सूचना के आधार पर गुरुवार को छापेमारी की गई।