मेरठ का एक युवक मेघालय की एक युवती को अगवाकर उसके साथ चार माह तक दुष्कर्म करता रहा। युवती के परिजनों की शिकायत पर मेरठ की देहली गेट थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए युवती को बरामद कर लिया है। युवती ने बताया कि युवक नशा करता था और उसे भी नशे की गोली खिलाकर दुष्कर्म करता था।
जानकारी के मुताबिक मेघालय निवासी युवती दिल्ली में नौकरी करती थी। इसी दौरान मेरठ के खैरनगर निवासी अदनान से उसकी दोस्ती हो गई। आरोप है कि लॉकडाउन में ऑफिस बंद होने पर चार माह पहले अदनान उसे बहला फुसलाकर मेरठ ले आया और अपने घर पर बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।
10 दिन पहले मौका पाकर युवती ने फोनकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद युवती के परिजनों ने मेघालय में मुकदमा दर्ज करवाया। मेघालय पुलिस की सूचना पर गुरुवार देर रात देहली गेट पुलिस ने युवती को बरामद कर आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर देहली गेट राजेंद्र त्यागी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। युवती ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं। जिसमें आरोपी पर बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है।