रक्षित चौधरी
मेरठ: फाइनल ईयर की परीक्षाओं में कोरोना के चलते प्रत्येक कक्ष में पहले के मुकाबले केवल आधे छात्र ही पेपर देंगे। कॉलेज आधी कुर्सी बाहर निकालते हुए आधे छात्रों को ही कमरों में बैठाएंगे। कोरोना से पहले 40 छात्र एक कमरे में पेपर देथे थे जबकि अब मात्र 20 ही पेपर दे सकेंगे। केंद्रों पर सैनिटाइजर सहित साफ-सफाई के इंतजाम रहेंगे। छात्रों को बिना मास्क केंद्रों पर प्रवेश नहीं मिलेगा। थर्मल स्कैनिंग से परीक्षार्थियों के तापमान की जांच होगी।