नई दिल्ली: सुरेश रैना ने यूएई से अचानक भारत लौटने पर लगाए जा रहे कयासों पर अपनी चुप्पी आखिरकार तोड़ दी है। इस साल आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। सुरेश रैना ने कहा, ‘मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वो भयानक से भी खतरनाक है।’ रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये गंभीर आपराधिक मामले का खुलासा किया, जिसमें उनके फूफा और बुआ के बेटे की जान चली गई। उनकी बुआ वेंटीलेटर पर हैं।
सुरेश रैना ने ट्वीट किया, ‘पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वो भयानक से भी खतरनाक है। मेरे फूफा की हत्या की गई। मेरी बुआ और मेरे कजिन को गंभीर चोटे आईं। दुर्भाग्यवश पिछली रात काफी दिनों तक संघर्ष के बाद मेरे कजिन का भी निधन हो गया। मेरी बुआ की हालत बहुत नाजुक है और वह अभी वेंटीलेटर पर हैं।’
रैना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘अब तक हमें पता नहीं चला कि उस रात आखिर क्या हुआ और किसने किया। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले में ध्यान देने का आग्रह करता हूं। हमें कम से कम पता होना चाहिए कि उनके साथ ऐसा जघन्य अपराध किसने किया। उन अपराधियों को ज्यादा अपराध करने के लिए नहीं छोड़ना चाहिए।