लखनऊ: उतर प्रदेश को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाने की योजना तय करने के लिए सरकार कंस्लटेंट का चयन करेगी। योगी कैबिनेट ने शुक्रवार को बाइ सर्कुलेशन कंसलटेंट चयन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पचास खरब डॉलर अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य में यूपी ने अपनी सहभागिता निभाने के लिए 2024-25 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दस खरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए सुझाव देने, नियमित समीक्षा करने और कंसलटेंट के चयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया गया है।
उच्चाधिकार समिति ने कंसलटेंट के चयन लिए (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) आरएफपी तैयार किया है। आरएफपी के आधार पर कंसलटेंट चयन के लिए ई-टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। टेंडर में उच्चाधिकार समिति के सहयोग के लिए एक सब-ग्रुप भी गठित किया जाएगा।
सब-ग्रुप आरएफपी के आधार पर ई-टेंडर में प्राप्त होने वाले प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए उसे उच्चाधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगा। उच्चाधिकार समिति द्वारा प्रजेंटेशन के लिए संस्थाओं को शार्टलिस्ट किया जाएगा और आरएफपी की शर्तों के अनुसार कंसलटेंट का चयन किया जाएगा।
कसलेंट का चयन पांच वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा। कंसलटेंट को 150 दिन में अपनी तकनीकी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। तकनीकी रिपोर्ट में दिए गए सुझावों के क्रियान्वयन के लिए सरकार के विभिन्न विभागों को सहयोग भी करना होगा।