बहराइच में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां गोंडा हाईवे पर एक ट्रैवलर वाहन पीछे से ट्रक में जा घुसा. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के चौराहे के पास खड़े ट्रक से एक ट्रैवलर की टक्कर हो गई, जिसमें 5 की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग मजदूर थे और वो बिहार से अंबाला जा रहे थे. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चश्मदीदों ने बताया कि ने बताया कि ट्रैवलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. वहीं घटना की सूचना पाकर प्रशासन के तमाम आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. आप रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि घटनास्थल पर ही मरने वाले दो लोगों के चेहरे तक पहचान में नहीं आ रहे थे.