लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए आज राज्य सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है जिसमें राजनीतिक व सार्वजनिक समारोहों पर 30 सितंबर तक रोक लगाई है। प्रदेश की योगी सरकार कोरोना से जंग में हर संभव प्रयास कर रही है तब ऐसे में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अगामी 30 सितंबर तक किसी भी प्रकार के सर्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन एवं अन्य बैठकों या कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है।