राजगढ़, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए खुजनेर के व्यापारियों द्वारा सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन कर बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
इसी के तहत रविवार सुबह से ही बाजार नहीं खुले।
हर सप्ताह किस दिन बाजार बंद रखा जाए इसका निर्णय करने के लिये शाम 4 बजे बैठक बुलाई है। अभी तक सरकार द्वारा रविवार को लॉकडाउन लगा रखा था, लेकिन जैसे ही उसे समाप्त किया तो खुजनेर में व्यापारियों ने सप्ताह में एक दिन कम से कम बाजार बंद करने का प्लान करते हुए रविवार को बाजार बंद रखे। यहां के व्यापारियों का मानना है कि कम से कम एक दिन बाजार बंद रहेगा तो व्यापारियों को भी राहत मिलेगी व कोरोना की चेन भी टूटेगी।
आने वाले सप्ताह में किसी एक दिन को निश्चित करने के लिए व्यापारियों ने शाम 4 बजे बैठक बुलाई है।