अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मेरठ में नरेन्द्र राण श्रीरामतीर्थ ट्रस्ट बनाकर चंदा वसूली कर रहा था। इसकी सूचना विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) को लगी तो उन्होंने विरोध किया। वहीं मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, और पूछताछ जारी है।
बताया गया कि आरोपी नरेंद्र राणा ने गंगा प्लाजा में ऑफिस खोला हुआ था। इसी ऑफिस में बैठकर वह रसीद काटकर अवैध रूप से चंदा वसूली करता था।